इब्रानियों 7:9 - सरल हिन्दी बाइबल9 इसलिये यह कह सकता है कि लेवी ने भी, जो दसवां अंश प्राप्त करता है, उस समय दसवां अंश दिया, जब अब्राहाम ने मेलखीज़ेदेक को दसवां अंश भेंट किया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तो फिर कोई यहाँ तक कह सकता है कि वह लेवी जो दसवाँ भाग एकत्र करता है, उसने इब्राहीम के द्वारा दसवाँ भाग प्रदान कर दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तो हम यह भी कह सकते हैं, कि लेवी ने भी, जो दसवां अंश लेता है, इब्राहीम के द्वारा दसवां अंश दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 यह भी कहा जा सकता है कि दशमांश पाने वाले लेवी ने अब्राहम के माध्यम से दशमांश दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तो हम यह भी कह सकते हैं कि लेवी ने भी, जो दसवाँ अंश लेता है, अब्राहम के द्वारा दसवाँ अंश दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 अतः यह कहा जा सकता है कि स्वयं लेवी ने, जो दशमांश लेता है, अब्राहम के द्वारा दशमांश दिया। अध्याय देखें |