आमोस 1:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 मैं तेमान पर आग बरसाऊंगा जो बोज़राह के राजमहलों को जलाकर भस्म कर देगी.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 अत: मैं तेमान में आग लगाऊँगा। वह आग बोस्रा के ऊँचे किलों को नष्ट करेगी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 इसलिये मैं तेमान में आग लगाऊंगा, और उस से बोस्रा के भवन भस्म हो जाएंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 मैं तेमान जिले पर अग्नि प्रेषित करूंगा; वह बोस्रा नगर के गढ़ों को भस्म कर देगी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 इसलिये मैं तेमान में आग लगाऊँगा, और उससे बोस्रा के भवन भस्म हो जाएँगे।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 इसलिए मैं तेमान में आग लगाऊँगा, और उससे बोस्रा के भवन भस्म हो जाएँगे।” अध्याय देखें |
इसलिये अब याहवेह की उस योजना को समझ लो, जो उन्होंने एदोम के प्रति योजित की है, तथा उन लक्ष्यों को भी, जो उन्होंने तेमानवासियों के संकट के लिए निर्धारित किए हैं: इसमें कोई संदेह नहीं कि वे उन्हें खींचकर ले जाएंगे-भले ही वे भेड़-बकरियां मेमने हों; उनके कारण याहवेह उनकी चराइयों को निश्चयतः निर्जन बनाकर छोड़ेंगे.