अय्यूब 9:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 वह तो मन से बुद्धिमान तथा बल के शूर हैं. कौन उनकी हानि किए बिना उनकी उपेक्षा कर सका है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 परमेश्वर का विवेक गहन है, उसकी शक्ति महान है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो परमेश्वर से झगड़े और हानि न उठाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वह बुद्धिमान और अति सामथीं है: उसके विरोध में हठ कर के कौन कभी प्रबल हुआ है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 परमेश्वर बुद्धिमान है, वह सर्वशक्तिमान है, किस मनुष्य ने हठ पूर्वक उसका विरोध किया, और सफलता प्रप्त की? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वह बुद्धिमान और अति सामर्थी है : उसके विरोध में हठ करके कौन कभी प्रबल हुआ है? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 परमेश्वर बुद्धिमान और अति सामर्थी है: उसके विरोध में हठ करके कौन कभी प्रबल हुआ है? अध्याय देखें |