अय्यूब 9:23 - सरल हिन्दी बाइबल23 यदि एकाएक आई विपत्ति महामारी ले आती है, तो परमेश्वर निर्दोषों की निराशा का उपहास करते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 जब कोई भयंकर बात घटती है और कोई निर्दोष व्यक्ति मारा जाता है तो क्या परमेश्वर उसके दु:ख पर हँसता है? अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 जब लोग विपत्ति से अचानक मरने लगते हैं तब वह निर्दोष लोगों के जांचे जाने पर हंसता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 जब महामारी अचानक फैलती है, और निर्दोष मनुष्य भी मर जाते हैं, तब वह निरपराधियों की इस विपत्ति पर हँसता है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 जब लोग विपत्ति से अचानक मरने लगते हैं तब वह निर्दोष लोगों के जाँचे जाने पर हँसता है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 जब लोग विपत्ति से अचानक मरने लगते हैं तब वह निर्दोष लोगों के जाँचे जाने पर हँसता है। अध्याय देखें |