अय्यूब 9:16 - सरल हिन्दी बाइबल16 यदि वे मेरी पुकार सुन लेते हैं, मेरे लिए यह विश्वास करना कठिन होगा, कि वे मेरी पुकार को सुन रहे थे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 यदि मैं उसे पुकारुँ और वह उत्तर दे, तब भी मुझे विश्वास नहीं होगा कि वह सचमुच मेरी सुनता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 चाहे मेरे पुकारने से वह उत्तर भी देता, तौभी मैं इस बात की प्रतीति न करता, कि वह मेरी बात सुनता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 यदि मैं उसको पुकारूँ, और वह मुझे उत्तर दे, तो भी मैं विश्वास नहीं करूंगा कि वह मेरी दुहाई पर ध्यान देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 चाहे मेरे पुकारने से वह उत्तर भी देता, तौभी मैं इस बात की प्रतीति न करता कि वह मेरी बात सुनता है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 चाहे मेरे पुकारने से वह उत्तर भी देता, तो भी मैं इस बात पर विश्वास न करता, कि वह मेरी बात सुनता है। अध्याय देखें |
गिदोन ने उससे कहा, “माफ कीजिए मेरे स्वामी, यदि याहवेह हमारे पक्ष में हैं, तो हमारे साथ यह सब क्यों हो रहा है? कहां गए वे सभी अद्भुत काम जिनका वर्णन हमारे पूर्वजों ने हमसे किया था? वे कहते थे, ‘क्या वह याहवेह ही न थे, जिन्होंने हमें मिस्र देश से निकाल लिया है?’ किंतु अब तो याहवेह ने हमें छोड़ दिया है, और हमें मिदियानियों के हाथों में सौंप दिया है.”