अय्यूब 4:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 तुम्हारे शब्दों से अनेकों के लड़खड़ाते पैर स्थिर हुए हैं; तुमसे ही निर्बल घुटनों में बल-संचार हुआ है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 जो लोग लड़खड़ा रहे थे तेरे शब्दों ने उन्हें ढाढ़स बंधाया था। तूने निर्बल पैरों को अपने प्रोत्साहन से सबल किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 गिरते हुओं को तू ने अपनी बातों से सम्भाल लिया, और लड़खड़ाते हुए लोगों को तू ने बलवन्त किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 तुम्हारे शब्दों ने गिरते हुए मनुष्य को सम्भाला, और कांपते हुए घुटनों को स्थिर किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 गिरते हुओं को तू ने अपनी बातों से सम्भाल लिया, और लड़खड़ाते हुए लोगों को तू ने बलवन्त किया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 गिरते हुओं को तूने अपनी बातों से सम्भाल लिया, और लड़खड़ाते हुए लोगों को तूने बलवन्त किया। अध्याय देखें |