अय्यूब 39:5 - सरल हिन्दी बाइबल5 “किसने वन्य गधों को ऐसी स्वतंत्रता प्रदान की है? किसने उस द्रुत गधे को बंधन मुक्त कर दिया है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 “अय्यूब, जंगली गधों को कौन आजाद छोड़ देता है? किसने उसके रस्से खोले और उनको बन्धन मुक्त किया? अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 किस ने बनैले गदहे को स्वाधीन कर के छोड़ दिया है? किस ने उसके बन्धन खोले हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 ‘किसने जंगली गधे को इधर-उधर फिरने की स्वतंत्रता दी है? किसने जंगली गधे को स्वच्छन्द स्वभाव का बनाया है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 “किसने बनैले गदहे को स्वाधीन करके छोड़ दिया है? किसने उसके बंधन खोले हैं? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 “किसने जंगली गदहे को स्वाधीन करके छोड़ दिया है? किसने उसके बन्धन खोले हैं? अध्याय देखें |
उसे लोगों के बीच से भगा दिया गया और उसे एक जानवर का मन दिया गया; वह जंगली गधों के साथ रहता था और बैल की तरह घांस खाता था; और उसका शरीर आकाश के ओस से भीगता था, यह तब तक होता रहा, जब तक कि उसने यह न मान लिया कि पृथ्वी पर सब राज्यों के ऊपर सर्वोच्च परमेश्वर ही परम प्रधान हैं और वे जिसे चाहते हैं उसे उन राज्यों पर शासक ठहराते हैं.