अय्यूब 31:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 यदि मैंने चमकते सूरज को निहारा होता, अथवा उस चंद्रमा को, जो अपने वैभव में अपनी यात्रा पूर्ण करता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 मैंने कभी चमकते सूरज की पूजा नहीं की अथवा मैंने सुन्दर चाँद की पूजा नहीं की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 वा सूर्य को चमकते वा चन्द्रमा को महाशोभा से चलते हुए देखकर अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 यदि मेरा हृदय चमकते हुए सूर्य को, अथवा शान से अग्रसर होते हुए चन्द्रमा को देखकर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 या सूर्य को चमकते या चन्द्रमा को महाशोभा से चलते हुए देखकर अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 या सूर्य को चमकते या चन्द्रमा को महाशोभा से चलते हुए देखकर अध्याय देखें |
हम तो निश्चयतः वही सब करेंगे, जो हमारे मुख से मुखरित हुआ है: हम स्वर्ग की रानी के निमित्त धूप जलाएंगे, उसे पेय बलि अर्पित करेंगे; ठीक जैसा हमारे पूर्वज, हमारे राजा और हमारे उच्चाधिकारी यहूदिया के नगरों में तथा येरूशलेम की गलियों में करते रहे हैं. क्योंकि उस समय हमें भोजन का कोई अभाव न था, हम सम्पन्न थे तथा हमें किसी प्रतिकूलता का अनुभव न हुआ.
वे इन अस्थियों को सूर्य, चंद्रमा, आकाश के तारों को समर्पित कर देंगे, जिनसे उन्होंने प्रेम किया, जिनकी उन्होंने उपासना की, जिनका उन्होंने अनुसरण किया, जिनकी इच्छा इन्होंने ज्ञात करने का उपक्रम किया, जिनकी इन्होंने वंदना की. इन अस्थियों को वे न एकत्र करेंगे और न इन्हें गाड़ देंगे, वे भूमि पर विष्ठा सदृश पड़ी रहेंगी.