अय्यूब 28:11 - सरल हिन्दी बाइबल11 जल प्रवाह रोक कर वह बांध खड़े कर देते हैं तथा वह जो अदृश्य था, उसे प्रकाशित कर देते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 काम करने वाले बाँध बाँधा करते हैं कि पानी कहीं ऊपर से होकर न वह जाये। वे छुपी हुई वस्तुओं को ऊपर प्रकाश में लाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 वह नदियों को ऐसा रोक देता है, कि उन से एक बूंद भी पानी नहीं टपकता और जो कुछ छिपा है उसे वह उजियाले में निकालता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 वह जलधाराओं को बांध देता है, जिससे बून्दें नहीं टपकतीं; वह छिपी हुई वस्तुओं को बाहर प्रकाश में लाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 वह नदियों को ऐसा रोक देता है, कि उनसे एक बूंद भी पानी नहीं टपकता और जो कुछ छिपा है उसे वह उजियाले में निकालता है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 वह नदियों को ऐसा रोक देता है, कि उनसे एक बूँद भी पानी नहीं टपकता और जो कुछ छिपा है उसे वह उजियाले में निकालता है। अध्याय देखें |