अय्यूब 23:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 इसलिये उनकी उपस्थिति मेरे लिए भयास्पद है; इस विषय में मैं जितना विचार करता हूं, उतना ही भयभीत होता जाता हूं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 मैं इसलिये डरता हूँ, जब इन सब बातों के बारे में सोचता हूँ। इसलिये परमेश्वर मुझको भयभीत करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 इस कारण मैं उसके सम्मुख घबरा जाता हूँ; जब मैं सोचता हूँ तब उस से थरथरा उठता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 इस कारण मैं उसकी उपस्थिति से आतंकित हूँ, जब मैं यह सोचता हूँ तब मैं थर-थर कांपने लगता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 इस कारण मैं उसके सम्मुख घबरा जाता हूँ; जब मैं सोचता हूँ तब उससे थरथरा उठता हूँ। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 इस कारण मैं उसके सम्मुख घबरा जाता हूँ; जब मैं सोचता हूँ तब उससे थरथरा उठता हूँ। अध्याय देखें |