अय्यूब 21:25 - सरल हिन्दी बाइबल25 जबकि अन्य व्यक्ति की मृत्यु कड़वाहट में होती है, जिसने जीवन में कुछ भी सुख प्राप्त नहीं किया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 किन्तु कोई एक और व्यक्ति कठिन जीवन के बाद दु:ख भरे मन से मरता है, उसने जीवन का कभी कोई रस नहीं चखा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 और कोई अपने जीव में कुढ़ कुढ़कर बिना सुख भोगे मर जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 पर दूसरा व्यक्ति सुख का स्वाद लिये बिना ही, आत्मा में कुढ़-कुढ़ कर मर जाता है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 कोई अपने जीव में कुढ़ कुढ़कर बिना सुख भोगे मर जाता है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 और कोई अपने जीव में कुढ़कुढ़कर बिना सुख भोगे मर जाता है। अध्याय देखें |
उस स्त्री ने उन्हें उत्तर दिया, “याहवेह, आपके जीवित परमेश्वर की शपथ, मैंने कुछ भी नहीं पकाया है. घर पर एक बर्तन में मुट्ठी भर आटा और एक कुप्पी में थोड़ा-सा तेल ही बाकी रह गया है. अब मैं यहां थोड़ी सी लकड़ियां बीन रही थी, कि जाकर कुछ पका लूंगी, कि मैं और मेरा पुत्र इसे खाएं; उसके बाद मृत्यु तो तय है ही.”
आगे हुशाई ने कहा, यह तो आपको मालूम ही है, कि आपके पिता और उनके साथी वीर योद्धा है. इस समय उनकी मन स्थिति ठीक वैसी है, जैसे मैदान में नन्हे शावकों के छीन जाने पर गुस्सैल रीछनी की होती है. वे अभी बहुत गुस्से में हैं. इसके अलावा आपके पिता युद्ध कौशल में बहुत निपुण हैं. यह हो ही नहीं सकता कि वह सेना के साथ रात बिताए.