अय्यूब 17:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 यदि मैं घर के लिए अधोलोक की खोज करूं, मैं अंधकार में अपना बिछौना लगा लूं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 “यदि मैं आशा करूँ कि अन्धकारपूर्ण कब्र मेरा घर और बिस्तर होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 यदि मेरी आशा यह हो कि अधोलोक मेरा धाम होगा, यदि मैं ने अन्धियारे में अपना बिछौना बिछा लिया है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 यदि मैं यह सोचूँ कि अधोलोक मेरा निवास-स्थान होगा, अन्धकार में मुझे अपना बिस्तर बिछाना पड़ेगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 यदि मेरी आशा यह हो कि अधोलोक मेरा धाम होगा, यदि मैं ने अन्धियारे में अपना बिछौना बिछा लिया है, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 यदि मेरी आशा यह हो कि अधोलोक मेरा धाम होगा, यदि मैंने अंधियारे में अपना बिछौना बिछा लिया है, अध्याय देखें |