अय्यूब 16:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 क्या इन खोखले उद्गारों का कोई अंत नहीं है? अथवा किस पीड़ा ने तुमसे ये उत्तर दिलवाए हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 तुम्हारी व्यर्थ की लम्बी बातें कभी समाप्त नहीं होती। तुम क्यों तर्क करते ही रहते हो? अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तू कौन सी बात से झिड़ककर उत्तर देता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 क्या थोथी बातों का कभी अन्त होता है? मेरी कौन-सी बात तुम्हें भड़काती है कि तुम मुझे उत्तर दो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 क्या व्यर्थ बातों का अन्त कभी होगा? तू कौन सी बात से झिड़ककर उत्तर देता है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 क्या व्यर्थ बातों का अन्त कभी होगा? तू कौन सी बात से झिड़ककर ऐसे उत्तर देता है? अध्याय देखें |