2 शमूएल 7:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 आपकी महिमा के लिए, यह हमेशा के लिए किया जाता रहेगा. आपके विषय में कहा जाएगा, सर्वशक्तिमान याहवेह ही इस्राएल के परमेश्वर है; आपके सामने आपके सेवक दावीद का राजवंश हमेशा स्थायी रहेगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 तब तेरा नाम सदा सम्मानित रहेगा, और लोग कहेंगे, ‘सर्वशक्तिमान यहोवा परमेश्वर इस्राएल पर शासन करता है और होने दे कि तेरे सेवक दाऊद का परिवार तेरे सामने सदा चलता रहे।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 और यह कर कि लोग तेरे नाम की महिमा सदा किया करें, कि सेनाओं का यहोवा इस्राएल के ऊपर परमेश्वर है; और तेरे दास दाऊद का घराना तेरे साम्हने अटल रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 अत: लोग तेरे नाम का गुनगान करेंगे। वे यह कहेंगे, “स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु ही इस्राएलियों का परमेश्वर है।” तब तेरे सेवक दाऊद का वंश तेरे सम्मुख बना रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 और यह कर कि लोग तेरे नाम की महिमा सदा किया करें, कि सेनाओं का यहोवा इस्राएल के ऊपर परमेश्वर है; और तेरे दास दाऊद का घराना तेरे सामने अटल रहे। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 और यह कर कि लोग तेरे नाम की महिमा सदा किया करें, कि सेनाओं का यहोवा इस्राएल के ऊपर परमेश्वर है; और तेरे दास दाऊद का घराना तेरे सामने अटल रहे। अध्याय देखें |