2 शमूएल 6:9 - सरल हिन्दी बाइबल9 उस दिन दावीद याहवेह से डर गए. वह विचार करने लगे, “यह कैसे संभव है कि याहवेह का संदूक मेरे यहां आए?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 दाऊद उस दिन यहोवा से डर गया। दाऊद ने कहा, “अब मैं यहोवा का पवित्र सन्दूक यहाँ कैसे ला सकता हूँ?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और उस दिन दाऊद यहोवा से डरकर कहने लगा, यहोवा का सन्दूक मेरे यहां क्योंकर आए? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 उस दिन दाऊद प्रभु से डर गया। उसने कहा, ‘प्रभु की मंजूषा कैसे मेरे पास आ सकती है?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 और उस दिन दाऊद यहोवा से डरकर कहने लगा, “यहोवा का सन्दूक मेरे यहाँ कैसे आए?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 और उस दिन दाऊद यहोवा से डरकर कहने लगा, “यहोवा का सन्दूक मेरे यहाँ कैसे आए?” अध्याय देखें |