Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 4:3 - सरल हिन्दी बाइबल

3 बीरोथवासियों को पलायन कर गित्ताईम नगर में जा बसना पड़ा, और वे वहां आज तक परदेशी ही माने जाते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 बेरोत के लोग गितैम को भाग गए और वे आज तक वहाँ रहते हैं।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और बेरोती लोग गितैम को भाग गए, और आज के दिन तक वहीं परदेशी हो कर रहते हैं।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 बेरोत नगर के निवासी गित्तइम नगर को भाग गए थे। वे वहाँ आज भी प्रवासी के रूप में निवास करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और बेरोती लोग गित्तैम को भाग गए, और आज के दिन तक वहीं परदेशी होकर रहते हैं)।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और बेरोती लोग गित्तैम को भाग गए, और आज के दिन तक वहीं परदेशी होकर रहते हैं।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 4:3
3 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के पुत्र योनातन के एक पुत्र था, जो पैरों से विकलांग था. जब येज़्रील से शाऊल और योनातन से संबंधित समाचार उन्हें दिया गया, वह सिर्फ पांच वर्ष का था. उसकी सेविका उसे लेकर भाग रही थी; उतावली में वह गिर पड़ा और विकलांग रह गया. उसका नाम मेफ़िबोशेथ था.


हाज़ोर, रामाह, गित्ताईम,


जब घाटी के और यरदन पार के इस्राएलियों ने देखा कि इस्राएली सेना पीठ दिखाकर भाग रही है, शाऊल और उनके पुत्र युद्ध में मारे गए हैं, वे नगर छोड़-छोड़कर भागने लगे. तब फिलिस्तीनी आए और नगरों में निवास करने लगे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों