2 शमूएल 3:37 - सरल हिन्दी बाइबल37 उस दिन इस्राएल के सभी लोगों के सामने यह स्पष्ट हो गया कि राजा की यह इच्छा कभी न थी कि नेर के पुत्र अबनेर की हत्या की जाए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 उस दिन यहूदा के लोगों और सभी इस्राएलियों ने समझ लिया कि राजा दाऊद वह व्यक्ति नहीं जिसने नेर के पुत्र अब्नेर को मारा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 तब उन सब लोगों ने, वरन समस्त इस्राएल ने भी, उसी दिन जान लिया कि नेर के पुत्र अब्नेर का घात किया जाना राजा की और से नहीं हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 उस दिन सब लोगों को, समस्त इस्राएलियों को ज्ञात हुआ कि अब्नेर बेन-नेर की हत्या में राजा का हाथ नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 अत: उन सब लोगों ने, वरन् समस्त इस्राएल ने भी, उस दिन जान लिया कि नेर के पुत्र अब्नेर का घात किया जाना राजा की ओर से नहीं था। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201937 अतः उन सब लोगों ने, वरन् समस्त इस्राएल ने भी, उसी दिन जान लिया कि नेर के पुत्र अब्नेर का घात किया जाना राजा की ओर से नहीं था। अध्याय देखें |