2 शमूएल 2:30 - सरल हिन्दी बाइबल30 योआब अबनेर का पीछा करना छोड़ लौट गए, और जब वे सब एकत्र हुए तब यह मालूम हुआ कि दावीद के सेवकों में से आसाहेल के अलावा उन्नीस व्यक्ति लौटकर नहीं आए थे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 योआब अब्नेर का पीछा करना बन्द करने के बाद अपनी सेना मे वापस लौट गया। जब योआब ने लोगों को इकट्ठा किया, दाऊद के उन्नीस सेवक लापता थे। असाहेल भी लापता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 और योआब अब्नेर का पीछा छोड़कर लौटा; और जब उसने सब लोगों को इकट्टा किया, तब क्या देखा, कि दाऊद के जनों में से उन्नीस पुरुष और असाहेल भी नहीं हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 योआब ने अब्नेर का पीछा करना छोड़ दिया। उसने अपने सब लोगों को एकत्र किया। जब उसने उनकी हाजिरी ली, तब पता चला कि असाएल के अतिरिक्त दाऊद के सैनिकों में से उन्नीस सैनिक लापता हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 योआब अब्नेर का पीछा छोड़कर लौटा; और जब उसने सब लोगों को इकट्ठा किया, तब क्या देखा, कि दाऊद के जनों में से उन्नीस पुरुष और असाहेल भी नहीं हैं। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 योआब अब्नेर का पीछा छोड़कर लौटा; और जब उसने सब लोगों को इकट्ठा किया, तब क्या देखा, कि दाऊद के जनों में से उन्नीस पुरुष और असाहेल भी नहीं हैं। अध्याय देखें |