2 शमूएल 18:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 इसके अलावा यदि मैंने उसके प्राण लेकर राजा के प्रति विश्वासघात किया भी होता, तो आप तो मुझसे स्वयं को पूरी तरह अलग ही कर लेते, जबकि राजा से कुछ भी छिपा नहीं रह सकता.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 यदि मैंने अबशालोम को मार दिया होता तो राजा स्वयं इसका पता लगा लेता और तुम मुझे सजा देते।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 यदि मैं धोखा देकर उसका प्राण लेता, तो तू आप मेरा विरोधी हो जाता, क्योंकि राजा से कोई बात छिपी नहीं रहती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 इसके अतिरिक्त यदि मैं विश्वासघात करता तो अपने प्राण को संकट में डालता। महाराज से कोई बात छिपी नहीं रह सकती। तब आप भी मुझसे किनारा कर लेते।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 यदि मैं धोखा देकर उसका प्राण लेता, तो तू आप मेरा विरोधी हो जाता, क्योंकि राजा से कोई बात छिपी नहीं रहती।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 यदि मैं धोखा देकर उसका प्राण लेता, तो तू आप मेरा विरोधी हो जाता, क्योंकि राजा से कोई बात छिपी नहीं रहती।” अध्याय देखें |