2 शमूएल 13:30 - सरल हिन्दी बाइबल30 जब वे सब मार्ग में ही थे, दावीद को यह समाचार इस प्रकार भेजा गया: “अबशालोम ने सभी राजपुत्रों का संहार कर दिया है; एक भी जीवित शेष न रहा है.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 जब राजा के पुत्र मार्ग में थे, दाऊद को सूचना मिली। सूचना यह थी, “अबशालोम ने राजा के सभी पुत्रों को मार डाला है! कोई भी पुत्र बचा नहीं है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 वे मार्ग ही में थे, कि दाऊद को यह समाचार मिला कि अबशालोम ने सब राजकुमारों को मार डाला, और उन में से एक भी नहीं बचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 जब राजकुमार मार्ग में थे तब यह उड़ती खबर दाऊद तक पहुँची : ‘अबशालोम ने सब राजकुमारों को मार डाला है। एक भी राजकुमार नहीं बचा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 वे मार्ग ही में थे, कि दाऊद को यह समाचार मिला, “अबशालोम ने सब राजकुमारों को मार डाला, और उनमें से एक भी नहीं बचा।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 वे मार्ग ही में थे, कि दाऊद को यह समाचार मिला, “अबशालोम ने सब राजकुमारों को मार डाला, और उनमें से एक भी नहीं बचा।” अध्याय देखें |