2 राजाओं 9:20 - सरल हिन्दी बाइबल20 पहरेदार ने दोबारा सूचना फैला दी, “वह उनके पास पहुंचा तो ज़रूर, मगर वह लौटकर नहीं आ रहा. घुड़सवार का व्यवहार निमशी के पुत्र येहू समान है—क्योंकि घोड़ा तेजी से दौड़ाया जा रहा है.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 रक्षक ने योराम से कहा, “दूसरा व्यक्ति उस दल के पास गया, किन्तु वह अभी तक लौटकर नहीं आया। रथचालक रथ को निमशी के पौत्र येहू की तरह चला रहा है। वह पागलों जैसा चला रहा है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 तब पहरुए ने कहा, वह भी उनके पास पहुंचा तो था, परन्तु लौट कर नहीं आया। हांकना निमशी के पोते येहू का सा है; वह तो बौड़हे की नाईं हांकता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 पहरेदार ने पुन: खबर दी, ‘घुड़सवार उन तक तो पहुंच गया; परन्तु वह वापस नहीं आ रहा है। घोड़े की चाल से ऐसा दिखाई दे रहा है जैसा येहू बेन-निम्शी घोड़े पर सवार हैं; क्योंकि वह घोड़े को बड़ा तेज दौड़ाते हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 तब पहरुए ने कहा, “वह भी उनके पास पहुँचा तो था, परन्तु लौटकर नहीं आया। हाँकना निमशी के पोते येहू का सा है; वह तो पागलों के समान हाँकता है।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 तब पहरुए ने कहा, “वह भी उनके पास पहुँचा तो था, परन्तु लौटकर नहीं आया। हाँकना निमशी के पोते येहू का सा है; वह तो पागलों के समान हाँकता है।” अध्याय देखें |