2 राजाओं 21:21 - सरल हिन्दी बाइबल21 उसका सारा आचरण ठीक वैसा ही था, जैसा उसके पिता का था. वह मूर्तियों की सेवा-उपासना करता था, उन्हें ही नमन करता था, जिनकी सेवा-उपासना उसका पिता करता रहा था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 आमोन ठीक अपने पिता की तरह रहता था। आमोन उन्ही देवमूर्तियों की पूजा और सेवा करता था जिनकी उसका पिता करता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 और वह अपने पिता के समान पूरी चाल चला, और जिन मूरतों की उपासना उसका पिता करता था, उनकी वह भी उपासना करता, और उन्हें दण्डवत करता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 जिस पाप-मार्ग पर उसका पिता चला था, उस पर वह भी चला। जिन मूर्तियों की वन्दना और पूजा उसके पिता ने की थी, उनकी वन्दना और पूजा आमोन ने भी की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 वह पूरी तरह अपने पिता के समान चाल चला, और जिन मूरतों की उपासना उसका पिता करता था, उनकी वह भी उपासना करता, और उन्हें दण्डवत् करता था। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 वह पूरी तरह अपने पिता के समान चाल चला, और जिन मूरतों की उपासना उसका पिता करता था, उनकी वह भी उपासना करता, और उन्हें दण्डवत् करता था। अध्याय देखें |