2 कुरिन्थियों 3:8 - सरल हिन्दी बाइबल8 तो फिर आत्मा की वाचा और कितनी अधिक तेजोमय न होगी? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 फिर भला आत्मा से युक्त सेवा और अधिक तेजस्वी क्यों नहीं होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तो आत्मा की वाचा और भी तेजोमय क्यों न होगी? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 तो फिर पवित्र आत्मा का सेवाकार्य अधिक तेजोमय क्यों न होगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तो आत्मा की वाचा और भी तेजोमय क्यों न होगी? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 तो फिर आत्मा की वाचा की सेवा और भी तेजोमय क्यों न होगी? अध्याय देखें |
“मेरी स्थिति यह है, उनके साथ मेरी वाचा है,” यह याहवेह का संदेश है. “मेरा आत्मा, जो तुम पर आया है, तथा मेरे वे शब्द, जो मैंने तुम्हारे मुंह में डाले; वे तुम्हारे मुंह से अलग न होंगे, न तुम्हारी संतान के मुंह से, न ही तुम्हारी संतान की संतान के मुंह से, यह सदा-सर्वदा के लिए आदेश है.” यह याहवेह की घोषणा है.