2 कुरिन्थियों 11:10 - सरल हिन्दी बाइबल10 मुझमें मसीह का सच मौजूद है, इसलिये पूरे आखाया प्रदेश के क्षेत्रों में कोई भी मुझे मेरे इस गौरव से दूर न कर सकेगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 और क्योंकि मुझमें मसीह का सत्य निवास करता है, इसलिए अखाया के समूचे क्षेत्र में मुझे बढ़ चढ़कर बोलने से कोई नहीं रोक सकता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 यदि मसीह की सच्चाई मुझ में है, तो अखया देश में कोई मुझे इस घमण्ड से न रोकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 मुझ में विद्यमान मसीह की सच्चाई की शपथ! यूनान भर में कोई या कुछ भी मुझे इस गौरव से वंचित नहीं कर सकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 यदि मसीह की सच्चाई मुझ में है तो अखया देश में कोई मुझे इस घमण्ड से न रोकेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 जबकि मसीह की सच्चाई मुझमें है, तो अखाया क्षेत्र में कोई भी मुझे इस बात पर गर्व करने से रोक नहीं सकेगा। अध्याय देखें |