Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 9:28 - सरल हिन्दी बाइबल

28 शलोमोन घोड़ों का आयात मिस्र देश के अलावा दूसरे देशों से भी करते थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 लोग सुलैमान के लिये मिस्र और अन्य सभी देशों से घोड़े लाते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 और लोग मिस्र से और और सब देशों से सुलैमान के लिये घोड़े लाते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 राजा सुलेमान के घोड़ों का आयात मिस्र देश तथा अन्‍य देशों से होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 लोग मिस्र से और अन्य सभी देशों से सुलैमान के लिये घोड़े लाते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 लोग मिस्र से और अन्य सभी देशों से सुलैमान के लिये घोड़े लाते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 9:28
6 क्रॉस रेफरेंस  

शलोमोन घोड़ों का आयात मिस्र और कवे से करते थे. राजा के व्यापारी इन्हें दाम देकर कवे से लाया करते थे.


शलोमोन घोड़ों का आयात मिस्र और कवे से करते थे. राजा के व्यापारी इन्हें दाम देकर कवे से लाया करते थे.


मिस्र से लाए गए एक रथ की कीमत होती थी चांदी के छः सौ सिक्‍के. इसी प्रकार राजा के व्यापारी इनका निर्यात सभी हित्ती और अरामी राजाओं को कर देते थे.


घोड़ों और रथों के लिए शलोमोन की चार हज़ार घुड़शालाएं थी. उनके बारह हज़ार घुड़सवार थे, जिन्हें उन्होंने रथों के लिए बनाए गए नगरों में रखा हुआ था. इनमें से कुछ को उन्होंने अपने पास येरूशलेम में रखा था.


हाय उन पर जो मिस्र देश में सहायता के लिए जाते हैं, और जो घोड़ों पर आश्रित होते हैं, उनका भरोसा रथों पर है क्योंकि वे बहुत हैं, और सवारों पर क्योंकि वे बलवान है, किंतु वे इस्राएल के पवित्र परमेश्वर की ओर सहायता के लिए नहीं देखते, और न ही वे याहवेह को खोजते हैं.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों