2 इतिहास 34:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 जब वे याहवेह के भवन में लाया गया धन बाहर ला रहे थे, पुरोहित हिलकियाह को मोशेह द्वारा सौंपी गई याहवेह की व्यवस्था की पुस्तक मिली. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 लेवीवंशियों ने उस धन को निकाला जो यहोवा के मन्दिर में था। उस समय याजक हिल्किय्याह ने यहोवा के व्यवस्था की वह पुस्तक प्राप्त की जो मूसा द्वारा दी गई थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुंचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 जब वे प्रभु के भवन में चढ़ाए गए चांदी के सिक्कों को भवन से बाहर ला रहे थे, तब पुरोहित हिल्कियाह को प्रभु का “व्यवस्था-ग्रंथ” मिला, जो प्रभु ने मूसा के माध्यम से इस्राएलियों को दिया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुँचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुँचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली। अध्याय देखें |