2 इतिहास 33:24 - सरल हिन्दी बाइबल24 उसके सेवकों ने उसके विरुद्ध षड़्यंत्र रचा और उसी के घर में उसका वध कर दिया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 आमोन के सेवकों ने उसके विरुद्ध योजना बनाई। उन्होंने आमोन को उसके घर में मार डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 और उसके कर्मचारियों ने द्रोह की गोष्ठी कर के, उसको उसी के भवन में मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 अत: उस के दरबारियों ने उसके विरुद्ध षड्यन्त्र रचा, और उसके राजमहल में उसकी हत्या कर दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 उसके कर्मचारियों ने द्रोह की गोष्ठी करके, उसको उसी के भवन में मार डाला। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 उसके कर्मचारियों ने द्रोह की गोष्ठी करके, उसको उसी के भवन में मार डाला। अध्याय देखें |
उसने अहज़्याह की खोज की और उसे शमरिया में जा पकड़ा, जहां वह जा छिपा था. वे उसे येहू के सामने लाए. वहीं उन्होंने उसका वध किया और उसे गाड़ दिया. क्योंकि वे याद कर रहे थे कि वह यहोशाफ़ात का पोता है, जिसने पूरे हृदय से याहवेह की इच्छा जानने की खोज की थी. अब कोई भी बचा न रहा, जो यहूदिया राज्य के अधिकार को स्थिर रख सके.