2 इतिहास 29:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 उसने वही किया, जो याहवेह की दृष्टि में सही था. वैसा ही, जैसा उसके पूर्वज दावीद ने किया था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हिजकिय्याह ने वही किया जो यहोवा चाहता था कि वह करे। उसने अपने पूर्वज दाऊद की तरह, जो उचित था, वही किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 जैसे उसके मूलपुरुष दाऊद ने किया था अर्थात जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था वैसा ही उसने भी किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 राजा हिजकियाह ने अपने पूर्वज दाऊद के समान वे ही कार्य किये जो प्रभु की दृष्टि में उचित थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 जैसे उसके मूलपुरुष दाऊद ने किया था अर्थात् जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था वैसा ही उसने भी किया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 जैसे उसके मूलपुरुष दाऊद ने किया था अर्थात् जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था वैसा ही उसने भी किया। अध्याय देखें |