2 इतिहास 20:8 - सरल हिन्दी बाइबल8 वे इसमें रह रहे हैं. आपकी महिमा में यह कहते हुए एक पवित्र स्थान को बनाया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 इब्राहीम के वंशज इस देश में रहते थे और उन्होंने एक मन्दिर तेरे नाम पर बनाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वे इस में बस गए और इस में तेरे नाम का एक पवित्र स्थान बना कर कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे इस देश में बस गए। उन्होंने तेरे नाम की महिमा के लिए एक पवित्र स्थान बनाया, और यह घोषणा की, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वे इसमें बस गए और इस में तेरे नाम का एक पवित्रस्थान बनाकर कहा, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 वे इसमें बस गए और इसमें तेरे नाम का एक पवित्रस्थान बनाकर कहा, अध्याय देखें |
देखिए, याहवेह, अपने परमेश्वर के लिए मैं एक भवन बनवाने पर हूं. यह उन्हें ही समर्पित होगा, कि इसमें उनके सामने सुगंधित धूप जलाई जाए, नियमित रूप से भेंट की रोटी रखी जाए और शब्बाथों, नए चांद के उत्सवों और याहवेह हमारे परमेश्वर के लिए उत्सवों पर सुबह और शाम को होमबलि चढ़ाई जाए. इस्राएल देश की ये हमेशा के लिए रीतियां हैं.