2 इतिहास 17:5 - सरल हिन्दी बाइबल5 फलस्वरूप याहवेह ने राज्य को उसके हाथ में स्थिर किया. पूरे यहूदिया राज्य की प्रजा राजा को भेंट दिया करती थी. राजा समृद्ध और सम्मान्य होता गया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 यहोवा ने यहोशापात को यहूदा का शक्तिशाली राजा बनाया। यहूदा के सभी लोग यहोशापात को भेंट लाए। इस प्रकार यहोशापात के पास बहुत सी सम्पत्ति और सम्मान दोनों थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 इस कारण यहोवा ने रज्य को उसके हाथ में दृढ़ किया, और सारे यहूदी उसके पास भेंट लाया करते थे, और उसके पास बहुत धन और उसका वैभव बढ़ गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 अत: प्रभु ने उसके हाथ में राज्य को सुदृढ़ किया। यहूदा राज्य की समस्त जनता यहोशाफट को भेंट चढ़ाती थी। इसलिए उसके पास अत्यन्त बहुमूल्य वस्तुएं एकत्र हो गईं, और उसकी प्रतिष्ठा बढ़ गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 इस कारण यहोवा ने राज्य को उसके हाथ में दृढ़ किया, और सारे यहूदी उसके पास भेंट लाया करते थे, और उसके पास बहुत धन हो गया और उसका वैभव बढ़ गया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 इस कारण यहोवा ने राज्य को उसके हाथ में दृढ़ किया, और सारे यहूदी उसके पास भेंट लाया करते थे, और उसके पास बहुत धन हो गया और उसका वैभव बढ़ गया। अध्याय देखें |