1 शमूएल 9:20 - सरल हिन्दी बाइबल20 गधों की चिंता छोड़ दो, जो तीन दिन पूर्व खो गए थे—वे मिल गए हैं. सारे इस्राएल राष्ट्र में जो कुछ हो सकता है, वह किसके लिए है? क्या तुम्हारे तथा तुम्हारे सारा परिवार ही के लिए नहीं?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 उन गधों की चिन्ता न करो जिन्हें तुमने तीन दिन पहले खो दिया। वे मिल गये हैं। अब, तुम्हें सारा इस्राएल चाहता है। वे तुम्हें और तुम्हारे पिता के परिवार के सभी लोगों को चाहते हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और तेरी गदहियां जो तीन दिन तुए खो गई थीं उनकी कुछ भी चिन्ता न कर, क्योंकि वे मिल गईं। और इस्राएल में जो कुछ मनभाऊ है वह किस का है? क्या वह तेरा और तेरे पिता के सारे घराने का नहीं है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 जहाँ तक गदहियों का प्रश्न है, जो तीन दिन पूर्व खो गई थीं, उनके लिए चिन्तित मत हो; क्योंकि वे मिल गई हैं। इस्राएल की समस्त सम्पत्ति किसके लिए है? क्या वह तुम्हारे लिए और तुम्हारे पैतृक-कुल के लिए नहीं है?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 और तेरी गदहियाँ जो तीन दिन हुए खो गई थीं उनकी कुछ भी चिन्ता न कर, क्योंकि वे मिल गई हैं। इस्राएल में जो कुछ मनभाऊ है वह किस का है? क्या वह तेरा और तेरे पिता के सारे घराने का नहीं है?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 और तेरी गदहियाँ जो तीन दिन हुए खो गई थीं उनकी कुछ भी चिन्ता न कर, क्योंकि वे मिल गई है। और इस्राएल में जो कुछ मनभाऊ है वह किसका है? क्या वह तेरा और तेरे पिता के सारे घराने का नहीं है?” अध्याय देखें |