1 शमूएल 25:40 - सरल हिन्दी बाइबल40 दावीद के संदेशवाहकों ने कर्मेल नगर जाकर अबीगइल को कहा: “हमें दावीद ने आपके पास भेजा है कि हम आपको अपने साथ उनके पास ले जाएं, कि वे आपसे विवाह कर सकें.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 दाऊद के सेवक कर्मेल गए और अबीगैल से कहा, “दाऊद ने हम लोगों को तुम्हें लाने के लिये भेजा है। दाऊद चाहता है कि तुम उसकी पत्नी बनो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 तो जब दाऊद के सेवक कर्मेल को अबीगैल के पास पहुंचे, तब उस से कहने लगे, कि दाऊद ने हमें तेरे पास इसलिये भेजा है कि तू उसकी पत्नी बने। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 दाऊद के सेवक कर्मेल में अबीगइल के पास आए। उन्होंने अबीगइल से कहा, ‘दाऊद ने हमें आपके पास भेजा है कि हम आपको उनकी पत्नी के रूप में ले जाएं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 जब दाऊद के सेवक कर्मेल को अबीगैल के पास पहुँचे, तब उससे कहने लगे, “दाऊद ने हमें तेरे पास इसलिये भेजा है, कि तू उसकी पत्नी बने।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201940 तो जब दाऊद के सेवक कर्मेल को अबीगैल के पास पहुँचे, तब उससे कहने लगे, “दाऊद ने हमें तेरे पास इसलिए भेजा है कि तू उसकी पत्नी बने।” अध्याय देखें |