1 शमूएल 20:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 जब तक मैं जीवित रहूं, मुझ पर याहवेह का अपार प्रेम प्रकट करते रहना, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 जब तक मैं जीवित रहूँ मेरे ऊपर दया रखना और जब मैं मर जाऊँ तो अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और न केवल जब तक मैं जीवित रहूं, तब तक मुझ पर यहोवा की सी कृपा ऐसा करना, कि मैं न मरूं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 यदि मैं जीवित रहा तो मेरे साथ प्रभु का प्रेमपूर्ण व्यवहार करना। यदि मैं मर गया अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और न केवल जब तक मैं जीवित रहूँ, तब तक मुझ पर यहोवा की सी कृपा ऐसे करना कि मैं न मरूँ; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 और न केवल जब तक मैं जीवित रहूँ, तब तक मुझ पर यहोवा की सी कृपा ऐसे करना, कि मैं न मरूँ; अध्याय देखें |
मगर यदि मेरे पिता का संतोष तुम्हारी बुराई में ही है, तब याहवेह यह सब, तथा इससे भी अधिक योनातन के साथ करें, यदि मैं तुम्हें इसके विषय में सूचित न करूं, और तुम्हें इसका समाचार न दूं, कि तुम यहां से सुरक्षा में विदा हो सको. याहवेह की उपस्थिति तुम्हारे साथ इसी प्रकार बनी रहे, जिस प्रकार मेरे पिता के साथ बनी रही थी.