1 शमूएल 2:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 इस समय बालक शमुएल बढ़ता जा रहा था. उस पर याहवेह की कृपादृष्टि तथा लोगों का प्रेम बना था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 बालक शमूएल बढ़ता रहा। उसने परमेश्वर और लोगों को प्रसन्न किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 परन्तु शमूएल बालक बढ़ता गया और यहोवा और मनुष्य दोनों उस से प्रसन्न रहते थे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 बालक शमूएल बड़ा होता जा रहा था; न केवल कद में, वरन् प्रभु और लोगों की कृपा-दृष्टि में भी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 परन्तु शमूएल बालक बढ़ता गया और यहोवा और मनुष्य दोनों उससे प्रसन्न रहते थे। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 परन्तु शमूएल बालक बढ़ता गया और यहोवा और मनुष्य दोनों उससे प्रसन्न रहते थे। (लूका 2:52) अध्याय देखें |