1 शमूएल 1:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 प्रातः उन्होंने जल्दी उठकर याहवेह की आराधना की और वे अपने घर रामाह लौट गए. एलकाना तथा हन्नाह के संसर्ग होने पर याहवेह ने उसे याद किया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 दूसरे दिन सवेरे एल्काना का परिवार उठा। उन्होंने परमेस्वर की उपासना की और वे अपने घर रामा को लौट गए। एल्काना ने अपनी पत्नी हन्ना के साथ शारीरिक सम्बन्ध किया, यहोवा ने हन्ना की प्रार्थना को याद रखा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 बिहान को वे सवेरे उठ यहोवा को दण्डवत करके रामा में अपने घर लौट गए। और एलकाना अपनी स्त्री हन्ना के पास गया, और यहोवा ने उसकी सुधि ली; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 वे सबेरे सोकर उठे। उन्होंने प्रभु के सम्मुख झुककर वन्दना की। उसके बाद वे रामाह नगर में अपने घर लौट गए। एलकानाह ने अपनी पत्नी हन्नाह से सहवास किया। प्रभु ने हन्नाह की सुधि ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 वे सबेरे उठ यहोवा को दण्डवत् करके रामा में अपने घर लौट गए। और एल्काना अपनी स्त्री हन्ना के पास गया, और यहोवा ने उसकी सुधि ली; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 वे सवेरे उठ यहोवा को दण्डवत् करके रामाह में अपने घर लौट गए। और एल्काना अपनी स्त्री हन्ना के पास गया, और यहोवा ने उसकी सुधि ली; अध्याय देखें |