1 राजाओं 5:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 राजा शलोमोन ने सारे इस्राएल देश से इस काम के लिए बेगारी पर पुरुष लगाए, जिनकी कुल संख्या तीस हज़ार हो गई. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 राजा सुलैमान ने इस काम में सहायता के लिये इस्राएल के तीस हजार व्यक्तियों को विवश किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और राजा सुलैमान ने पूरे इस्राएल में से तीन हज़ार पुरुष बेगार लगाए, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 राजा सुलेमान ने समस्त इस्राएल देश से बेगार करने वाले एकत्र किए। बेगार करने वाले पुरुषों की संख्या तीस हजार थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 राजा सुलैमान ने पूरे इस्राएल में से तीस हज़ार पुरुष बेगार पर लगाए, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 राजा सुलैमान ने पूरे इस्राएल में से तीस हजार पुरुष बेगार पर लगाए, अध्याय देखें |