1 राजाओं 4:11 - सरल हिन्दी बाइबल11 बेन-अबीनादाब पूरा नाफ़ात-दोर का प्रशासक था. उसकी पत्नी का नाम था ताफ़ात, जो शलोमोन की पुत्री थी. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 बेनबीनादाब, नपोत दोर का प्रशासक था। उसका विवाह सुलैमान की पुत्री तापत से हुआ था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 दोर के समस्त ऊंचे देश में बेनबीनादाब जिसकी स्त्री सुलैमान की बेटी नापत थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 दोर जिले में बेन-अबीनादब था, जिसकी पत्नी टाफत सुलेमान की पुत्री थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 दोर के समस्त ऊँचे देश में बेनबीनादाब जिसकी स्त्री सुलैमान की बेटी तापत थी। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 दोर के समस्त ऊँचे देश में बेन-अबीनादब जिसकी स्त्री सुलैमान की बेटी तापत थी। अध्याय देखें |
इस्साखार तथा आशेर के भूमि प्रदेश के अंदर में ही मनश्शेह को ये दिए गये: बेथ-शान तथा इसके चारों ओर के गांवों, इब्लीम तथा इसके चारों ओर के गांवों, दोर तथा इसके चारों ओर के गांवों, एन-दोर तथा इसके चारों ओर के गांवों, तानख तथा इसके चारों ओर के गांवों, मगिद्दो तथा इसके चारों ओर के गांवों. (और तीसरा नगर नाफ़ोथ था.)