1 राजाओं 19:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 याहवेह ने उन्हें आदेश दिया, “दमेशेक के बंजर भूमि के मार्ग पर चले जाओ, वहां पहुंचकर अराम के राजपद के लिए हाज़ाएल का राजाभिषेक करना, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 यहोवा ने कहा, “दमिश्क के चारों ओर की मरुभूमि को पहुँचाने वाली सड़क से वापस लौटो। दमिश्क में जाओ और हजाएल का अभिषेक अराम के राजा के रुप में करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 यहोवा ने उस से कहा, लौटकर दमिश्क के जंगल को जा, और वहां पहुंचकर अराम का राजा होने के लिये हजाएल का, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 प्रभु ने उनसे कहा, ‘तू दमिश्क जाने के लिए निर्जन प्रदेश के मार्ग को लौट जा। जब तू वहाँ पहुंचेगा, तब हजाएल को सीरिया देश का राजा अभिषिक्त करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 यहोवा ने उससे कहा, “लौटकर दमिश्क के जंगल को जा, और वहाँ पहुँचकर अराम का राजा होने के लिये हजाएल का, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 यहोवा ने उससे कहा, “लौटकर दमिश्क के जंगल को जा, और वहाँ पहुँचकर अराम का राजा होने के लिये हजाएल का, अध्याय देखें |