1 राजाओं 19:1 - सरल हिन्दी बाइबल1 अहाब ने एलियाह के सारे कामों का वर्णन ईजेबेल को जा सुनाया, कि किस प्रकार उसने बाल के सारे भविष्यवक्ताओं को तलवार से घात कर दिया था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 राजा अहाब ने ईज़ेबेल को वे सभी बातें बताईं जो एलिय्याह ने कीं। अहाब ने उसे बताया कि एलिय्याह ने कैसे सभी नबियों को एक ही तलवार से मौत के घाट उतारा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 तब अहाब ने ईज़ेबेल को एलिय्याह के सब काम विस्तार से बताए कि उसने सब नबियों को तलवार से किस प्रकार मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 जो कार्य एलियाह ने किया था, उसकी सूचना राजा अहाब ने ईजेबेल को दी। उसने बताया कि एलियाह ने बअल देवता के सब नबियों को तलवार से मौत के घाट उतार दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 तब अहाब ने ईज़ेबेल को एलिय्याह के सब काम विस्तार से बताए कि उसने सब नबियों को तलवार से किस प्रकार मार डाला। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 जब अहाब ने ईजेबेल को एलिय्याह के सब काम विस्तार से बताए कि उसने सब नबियों को तलवार से किस प्रकार मार डाला। अध्याय देखें |