1 राजाओं 12:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 राजा ने पुरनियों की सलाह को छोड़कर लोगों को कठोर उत्तर दिया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 उस समय राजा रहूबियाम ने उनसे कठोर शब्द कहे। उसने अग्रजों की सलाह न मानी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 तब राजा ने प्रजा से कड़ी बातें कीं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 राजा ने जनता को कठोर उत्तर दिया। उसने धर्मवृद्धों की सलाह ठुकरा दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तब राजा ने प्रजा से कड़ी बातें कीं, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 तब राजा ने प्रजा से कड़ी बातें की, अध्याय देखें |
यह सुन इस्राएलियों ने यहूदियावासियों को उत्तर दिया, “राजा में हमारे दस अंश निहित है. तब दावीद पर हमारा अधिकार तुमसे अधिक होता ही है. तब तुमने हमें तुच्छ क्यों समझा? क्या राजा को दोबारा प्रतिष्ठित करने का प्रस्ताव सबसे पहले हमारी ओर से ही नहीं आया था?” इसमें यहूदियावासियों के वचन इस्राएलियों के उद्गारों से अधिक प्रभावी रहे.