1 राजाओं 11:40 - सरल हिन्दी बाइबल40 यह सुन शलोमोन ने यरोबोअम की हत्या करने की कोशिश की, मगर यरोबोअम मिस्र के राजा शिशाक की शरण में चला गया और शलोमोन की मृत्यु तक वहीं रहा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 सुलैमान ने यारोबाम को मार डालने का प्रयत्न किया। किन्तु यारोबाम मिस्र भाग गया। वह मिस्र के राजा शीशक के पास गया। यारोबाम वहाँ तब तक ठहरा जब तक सुलैमान मरा नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 और सुलैमान ने यारोबाम को मार डालना चाहा, परन्तु यारोबाम मिस्र के राजा शीशक के पास भाग गया, और सुलैमान के मरने तक वहीं रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 अत: सुलेमान ने यारोबआम की हत्या करने का प्रयत्न किया। किन्तु यारोबआम मिस्र देश के राजा शीशक के पास भाग गया। वह सुलेमान की मृत्यु तक मिस्र देश में रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 इसलिये सुलैमान ने यारोबाम को मार डालना चाहा, परन्तु यारोबाम मिस्र के राजा शीशक के पास भाग गया, और सुलैमान के मरने तक वहीं रहा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201940 इसलिए सुलैमान ने यारोबाम को मार डालना चाहा, परन्तु यारोबाम मिस्र के राजा शीशक के पास भाग गया, और सुलैमान के मरने तक वहीं रहा। अध्याय देखें |