1 राजाओं 11:35 - सरल हिन्दी बाइबल35 मगर मैं यह राज्य उसके पुत्र से ज़रूर छीन लूंगा और ये दस गोत्र तुम्हें दे दूंगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 किन्तु मैं उसके पुत्र से राज्य ले लूँगा और यारोबाम मैं तुम्हें दस परिवार समूह पर शासन करने दूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 परन्तु उसके पुत्र के हाथ से मैं राज्य अर्थात दस गोत्र ले कर तुझे दे दूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 मैं सुलेमान के पुत्र के हाथ से दस कुलों पर राज्य करने का अधिकार वापस ले लूंगा, और वह तुझे सौंप दूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 परन्तु उसके पुत्र के हाथ से मैं राज्य अर्थात् दस गोत्र लेकर तुझे दे दूँगा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 परन्तु उसके पुत्र के हाथ से मैं राज्य अर्थात् दस गोत्र लेकर तुझे दे दूँगा। अध्याय देखें |