1 पतरस 3:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 क्योंकि वे तुम्हारे पवित्र तथा अच्छे स्वभाव को देखते रहते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 तुम्हारा साज-श्रृंगार दिखावटी नहीं होना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 इसलिये कि यदि इन में से कोई ऐसे हो जो वचन को न मानते हों, तौभी तुम्हारे भय सहित पवित्र चालचलन को देख कर बिना वचन के अपनी अपनी पत्नी के चालचलन के द्वारा खिंच जाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 बल्कि अपनी पत्नियों के आचरण के कारण-विश्वास की ओर आकर्षित हो जायेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 तौभी तुम्हारे भय सहित पवित्र चालचलन को देखकर बिना वचन के अपनी–अपनी पत्नी के चालचलन के द्वारा खिंच जाएँ। अध्याय देखें |