1 कुरिन्थियों 15:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 और यदि मसीह जीवित नहीं किए गए तो तुम्हारा विश्वास व्यर्थ है और तुम अब भी अपनी पाप की अवस्था में ही हो. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 और यदि मसीह को फिर से जीवित नहीं किया गया है, फिर तो तुम्हारा विश्वास ही निरर्थक है और तुम अभी भी अपने पापों में फँसे हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और यदि मसीह नहीं जी उठा, तो तुम्हारा विश्वास व्यर्थ है; और तुम अब तक अपने पापों में फंसे हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 यदि मसीह नहीं जी उठे, तो आप लोगों का विश्वास करना मिथ्या है और आप अब तक अपने पापों में फंसे हुए हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 और यदि मसीह नहीं जी उठा, तो तुम्हारा विश्वास व्यर्थ है, और तुम अब तक अपने पापों में फँसे हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 और यदि मसीह नहीं जी उठा तो तुम्हारा विश्वास व्यर्थ है और तुम अब तक अपने पापों में पड़े हो। अध्याय देखें |