Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:37 - सरल हिन्दी बाइबल

37 जो ताहाथ का, जो अस्सिर का, एबीआसफ़ का, जो कोराह का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 सपन्याह, तहत का पुत्र था। तहत, अस्सीर का पुत्र था। अस्सीर, एब्यासाप का पुत्र था। एब्यासाप, कोरह का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 सपन्याह तहत का, तहत अस्सीर का, अस्सीर एब्यासाप का, एबयासाप कोरह का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 सफनयाह तहत का पुत्र था और तहत अस्‍सीर का पुत्र। अस्‍सीर एबिआसप का पुत्र था, और एबीआसप कोरह का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 सपन्याह तहत का, तहत अस्सीर का, अस्सीर एब्यासाप का, एब्यासाप कोरह का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

37 सपन्याह तहत का, तहत अस्सीर का, अस्सीर एब्यासाप का, एब्यासाप कोरह का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:37
11 क्रॉस रेफरेंस  

जो एलकाना का, जो योएल का, जो अज़रियाह का, जो ज़ेफनियाह का,


जो इज़हार का, जो कोहाथ का, जो लेवी का, जो इस्राएल का पुत्र था.


जैसे हिरणी को बहते झरनों की उत्कट लालसा होती है, वैसे ही परमेश्वर, मेरे प्राण को आपकी लालसा रहती है.


हे परमेश्वर, हमने अपने कानों से सुना है, पूर्वजों ने उसका उल्लेख किया है, कि प्राचीन काल में, हमारे पूर्वजों के समय में आपने जो कुछ किया है:


राजा के सम्मान में कविता पाठ करते हुए मेरे हृदय में मधुर भाव उमड़ रहा हैं; मेरी जीभ कुशल लेखक की लेखनी बन गई है.


विभिन्‍न देशों के निवासियो, यह सुनो; धरती के वासियो, यह सुनो,


सर्वशक्तिमान याहवेह, कैसा मनोरम है आपका निवास स्थान!


याहवेह, आपने अपने देश पर कृपादृष्टि की है; आपने याकोब की समृद्धि को पुनःस्थापित किया है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों