1 इतिहास 3:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 बंदी यकोनियाह के पुत्र: शिअलतिएल और अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 यकोन्याह के बाबुल में बन्दी होने के बाद यकोन्याह के पुत्रों की यह सूची है। उसकी सन्तानें ये थीं: शालतीएल, अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 ओर यकोन्याह का पुत्र अस्सीर, उसका पुत्र शालतीएल। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 बन्दी यकोन्याह के पुत्र ये थे : शालतिएल, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 यकोन्याह जो बन्दी था, उसके पुत्र शालतीएल, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 और यकोन्याह का पुत्र अस्सीर, उसका पुत्र शालतीएल; (मत्ती 1:12, लूका 3:27) अध्याय देखें |
उनके येरूशलेम में परमेश्वर के भवन को पहुंचने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने में शिअलतिएल के पुत्र ज़ेरुब्बाबेल तथा योज़ादक के पुत्र येशुआ ने तथा उनके सारे पुरोहित भाइयों तथा लेवियों ने तथा उन सभी ने, जो बंधुआई से येरूशलेम आ चुके थे, काम शुरू कर दिया. उन्होंने याहवेह के भवन को दोबारा बनाने के काम के लिए ऐसे लेवियों को चुना, जिनकी आयु बीस वर्ष से अधिक थी.