1 इतिहास 29:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 धन और सम्मान आपसे ही मिलते हैं; आपकी प्रभुता सब जगह है. अधिकार और सामर्थ्य आपके हाथ में हैं. अपने ही अधिकार में आप मनुष्यों को ऊंचा करते और उन्हें बलवान बना देते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 सम्पत्ति और प्रतिष्ठा तुझसे आती है। तेरा शासन हर एक पर है। तू शक्ति और बल अपने हाथ में रखता है! तेरे हाथ में शक्ति है कि तू किसी को— महान और शक्तिशाली बनाता है! अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 धन और महिमा तेरी ओर से मिलती हैं, और तू सभों के ऊपर प्रभुता करता है। सामर्थ्य और पराक्रम तेरे ही हाथ में हैं, और सब लोगों को बढ़ाना और बल देना तेरे हाथ में है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 धन-वैभव और महिमा का स्रोत तू ही है। तू सब पर राज्य करता है। शक्ति और सामर्थ्य तेरे ही हाथ में हैं। सबको महान बनाना और शक्ति देना तेरे हाथ में है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 धन और महिमा तेरी ओर से मिलती हैं, और तू सभों के ऊपर प्रभुता करता है। सामर्थ्य और पराक्रम तेरे ही हाथ में हैं, और सब लोगों को बढ़ाना और बल देना तेरे हाथ में है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 धन और महिमा तेरी ओर से मिलती हैं, और तू सभी के ऊपर प्रभुता करता है। सामर्थ्य और पराक्रम तेरे ही हाथ में हैं, और सब लोगों को बढ़ाना और बल देना तेरे हाथ में है। अध्याय देखें |