1 इतिहास 28:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 दावीद ने शलोमोन से कहा, “यह सब याहवेह के निर्देश के अनुसार इस नमूने का हर एक बारीक़ विवरण के रूप में लिखा है. मुझ पर याहवेह का हाथ बना रहा है.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 दाऊद ने कहा, “ये सभी योजनाएँ मुझे यहोवा से मिले निर्देशों के अनुसार बने हैं। यहोवा ने योजनाओं की हर एक चीज समझने में मुझे सहायता दी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 मैं ने यहोवा की शक्ति से जो मुझ को मिली, यह सब कुछ बूझ कर लिख दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 दाऊद ने कहा, ‘यह स्वयं प्रभु ने अपने हाथ से लिखकर निर्धारित किया था। मैंने सिर्फ इस निर्धारण के अनुसार कार्य किया।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 दाऊद ने कहा, “मैं ने यहोवा की शक्ति से जो मुझ को मिली, यह सब कुछ बूझकर लिख दिया है।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 दाऊद ने कहा “मैंने यहोवा की शक्ति से जो मुझ को मिली, यह सब कुछ बूझकर लिख दिया है।” अध्याय देखें |