Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 इतिहास 19:8 - सरल हिन्दी बाइबल

8 जब दावीद को इसका समाचार प्राप्‍त हुआ, उन्होंने योआब के साथ वीर योद्धाओं की सारी सेना वहां भेज दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 दाऊद ने सुना कि अम्मोनी लोग युद्ध के लिये तैयार हो रहे हैं। इसलिये उसने योआब और इस्राएल की पूरी सेना को अम्मोनी लोगों से युद्ध करने के लिये भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 यह सुन कर दाऊद ने योआब और शूरवीरों की पूरी सेना को भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 दाऊद ने यह सुना। उसने सेना और योद्धाओं के साथ सेनापति योआब को भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 यह सुनकर दाऊद ने योआब और शूरवीरों की पूरी सेना को भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 यह सुनकर दाऊद ने योआब और शूरवीरों की पूरी सेना को भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 19:8
5 क्रॉस रेफरेंस  

दावीद ने घोषणा की, “जो कोई सबसे पहले यबूसियों पर हमला करेगा, सेना का प्रधान और सेनापति ठहराया जाएगा.” ज़ेरुइयाह का पुत्र योआब सबसे पहले वहां पहुंच गया, तब उसे सेनापति का पद दे दिया गया.


इसके द्वारा उन्होंने 32,000 रथ किराये पर ले लिए. माकाह के राजा ने अपने सैनिकों के साथ आकर मेदेबा में शिविर डाल दिए. अम्मोन के वंशजों ने अपने नगरों से इकट्ठा होकर युद्ध के लिए मोर्चा बांधा.


अम्मोनियों ने आकर नगर फाटक पर मोर्चा बना लिया. जो राजा इस युद्ध में मिले हुए थे, वे इनसे अलग मैदान में ही ठहरे हुए थे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों