Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 12:7 - सरल हिन्दी बाइबल

7 और गेदोर के येरोहाम के पुत्र योएलाह और ज़ेबादिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 गदोर नगर से यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 और गदोरवासी यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 इनके साथ गदोर-वासी यहोराम के पुत्र योएलाह तथा जबदयाह भी थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 और गदोरवासी यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 और गदोरवासी यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 12:7
5 क्रॉस रेफरेंस  

एलकाना, इश्शियाह, अज़रेल योएत्सर, और यासोबअम. ये सभी कोराह के वंशज थे;


जब दावीद बंजर भूमि के गढ़नगर में थे, गाद प्रदेश से उनके पास बलवान और अनुभवी सैनिक जा पहुंचे. ये भाले और ढाल के कौशल में निपुण थे. इनका मुखमंडल सिंहों के मुंह के समान था, जो ऐसी तेजी से दौड़ते थे जैसे पहाड़ों पर दौड़ती हिरणी.


फरओ की पुत्री बिथिया से जन्मे मेरेद की संतान ये थे. उसकी यहूदियावासी पत्नी ने यारेद को जन्म दिया, जो गेदोर का पिता था, हेबेर को भी, जो सोकोह का पिता था, और येकुथिएल को, जो ज़ानोहा को पिता था.


उन्होंने घाटी की पूर्वी दिशा की ओर, गेदोर के फाटक की ओर बढ़ना शुरू किया, कि उन्हें अपने भेड़-बकरियों के लिए चरागाह मिल जाए.


हलहूल, बेथ-त्सूर, गेदोर,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों